अपराध / पटना में डॉक्टर के बेटे को अगवा करके हत्या, दो दिन बाद खेत में मिला शव

मृतकपटना. दो दिन पहले अगवा हुए शहर के होम्योपैथिक डॉक्टर के नाबालिग बेटे की हत्या कर दी गई है। शनिवार को उसकी लाश शहर के रुपसपुर इलाके में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे के खेत से मिली। मृतक गुरुवार को पढ़ने के लिए कोचिंग गया, लेकिन लौटकर नहीं आया। 

जानकारी के मुताबिक अर्पणा बैंक कॉलोनी में रहने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर शशिभूषण प्रसाद गुप्ता के बेटे को गुरुवार शाम को अगवा किया गया था। परिजनों ने पहले रुपसपुर थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। हत्यारों ने  डॉक्टर को  उनके बेटे के फोन से फोन करके फिरौती की मांग की थी। फिरौती के लिए फोन आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और युवक साथ पढ़ने वाले लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में लड़कों ने हत्या की बात बताई और उनकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला