सृजन घोटाला: पटना में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन के दो ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

Srijan Scam: Income Tax department raid at Deputy Chief Minister Sushil Modi's sister Rekha Modi's homeपटना.  बिहार के सृजन घोटाले में आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के ठिकानों पर छापा मारा। टीम ने पटना में उनके घर और दुकान पर दस्तावेजों की जांच की। रेखा पर सृजन संस्था की संचालिका के जरिए आभूषण खरीदने का आरोप है। उनके बहाने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव लगातार उपमुख्यमंत्री पर निशाना साध रहे थे। सुशील मोदी ने कहा था कि अगर सबूत हैं तो आयकर विभाग कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है।

तेजस्वी ने 28 जून को ट्वीट कर सृजन घोटाले में सुशील मोदी के रिश्तेदारों को सीधा लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि 2500 करोड़ रुपए के घोटाले में उपमुख्यमंत्री की बहन रेखा और भतीजी उर्वशी को कई करोड़ रुपए का भुगतान हुआ। तेजस्वी ने एक स्टेटमेंट का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि उपमुख्यमंत्री के रिश्तेदारों को एक करोड़ 25 लाख रुपए दिए गए

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला