नहाने के दौरान नदी में डूबकर चार बच्चों की मौत, मची चीख-पुकार

नहाने के दौरान नदी में डूबकर चार बच्चों की मौत, मची चीख-पुकारनालंदा :जिले के रहुई थाना क्षेत्र में मंगलवार को गोईठवा नदी में नहा रहे चार बच्‍चों की डूबने से मौत हो गई, जिनमें से तीन बच्चों के शव को बरामद कर लिया गया है और एक के शव की तलाशी जारी है। हादसे की सूचना पाकर मौके पुलिस की टीम पहुंची है साथ ही गोताखोरों की टीम भी मौजूद है। मृतक बच्चों के परिजनों की चीख-पुकार मची हुई है। 


जानकारी के अनुसार  नालंदा जिले के पेशौर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों को नदी में नहा रहे चार बच्‍चों के डूबने की सूचना मिली। गांव के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बच्‍चों की तलाश शुरू की।गोताखोरों की मदद से तीन बच्‍चों के शव को बरामद किया जा चुका है, वहीं एक बच्‍चे की तलाश जारी है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला