पहली पत्नी के रहते बड़े अरमान के साथ बारातियों संग दूसरी शादी रचाने पहुंचा था दूल्हा, असलियत खुलते ही...

मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव का है. बरातियों के फरार होने के बाद निकाह का जश्न पल भर में मायूसी में बदल गया. फिर निकाह की रश्म को बीच में ही छोड़ मामले को सुलझाने के लिए पंचायत शुरू हो गयी. पुरी रात चले हाई वोल्टेज ड्रामा का पट्टाक्षेप कन्या पक्ष द्वारा किये गये कुल खर्च की वापसी के आश्वासन के बाद सोमवार की सुबह में हुई.
Comments
Post a Comment