पहली पत्नी के रहते बड़े अरमान के साथ बारातियों संग दूसरी शादी रचाने पहुंचा था दूल्हा, असलियत खुलते ही...

पहली पत्नी के रहते बड़े अरमान के साथ बारातियों संग दूसरी शादी रचाने पहुंचा था दूल्हा, असलियत खुलते ही...छपरा : ससुराल वालो को झांसे में रख पहली पत्नी के रहते बड़े अरमान के साथ बराती लेकर दूसरी शादी रचाने पहुंचे दूल्हे राजा की असलियत खुलते ही अजीबो-गरीब हालात का सामना करना पड़ा. दूल्हे सहित बरातियो की आवभगत और स्वागत में जुटे कन्या पक्ष के लोगों ने दूल्हे सहित पूरे बरातियों को बंधक बना लिया. अनहोनी की आशंका भांप लगभग आठ घंटे से बंधक बने बराती मौका मिलते ही बहाना बना एक-एक कर खिसक गये. मगर, दूल्हे राजा की एक न चली और वे मामला का पटाक्षेप होने तक बंधक बने रहे.
मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपांती गांव का है. बरातियों के फरार होने के बाद निकाह का जश्न पल भर में मायूसी में बदल गया. फिर निकाह की रश्म को बीच में ही छोड़ मामले को सुलझाने के लिए पंचायत शुरू हो गयी. पुरी रात चले हाई वोल्टेज ड्रामा का पट्टाक्षेप कन्या पक्ष द्वारा किये गये कुल खर्च की वापसी के आश्वासन के बाद सोमवार की सुबह में हुई.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला