​मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना से बनेंगे पुराने मकान

mukhymantri gramen avas yojana biharपटना. राज्य सरकार सरकारी योजनाओं से निर्मित जीर्ण-शीर्ण हो चुके मकानों का निर्माण कराएगी। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से शुरू इस योजना के तहत एक जनवरी, 1996 से पूर्व सरकारी योजनाओं के तहत क्लस्टर में निर्मित आवासों का दोबारा निर्माण कराया जाएगा। करीब 25 साल पहले निर्मित ये मकान अब जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं। इन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। हालांकि, भुगतान की प्रक्रिया का निर्धारित ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बाद में किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इस योजना को शुरू करने का संकल्प जारी कर दिया है।  

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला