चेन स्नेचिंग / मोतीझील में भीड़ के बीच बाइकर्स गैंग के लुटेरों ने महिला के गले से झपट ली चेन

सड़क पार करते समय बदमाशों ने झपट लिया चेन
वैशाली के सराय इलाके के रनंजय कुमार बाइक से पत्नी व बेटे के साथ मोतीझील में खरीदारी के लिए आए थे। दोपहर करीब 3:30 बजे खरीदारी कर रनंजय पार्किंग से बाइक लाने चले गए। पत्नी पुनीता सिंह बेटे के साथ सड़क पार करने लगी। एक दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारा और पुनीता के गले से चेन झपट ली।
वैशाली के सराय इलाके के रनंजय कुमार बाइक से पत्नी व बेटे के साथ मोतीझील में खरीदारी के लिए आए थे। दोपहर करीब 3:30 बजे खरीदारी कर रनंजय पार्किंग से बाइक लाने चले गए। पत्नी पुनीता सिंह बेटे के साथ सड़क पार करने लगी। एक दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारा और पुनीता के गले से चेन झपट ली।
पुनीता सड़क पर झटके से गिर पड़ी। फिर भी शोर मचाया, लेकिन भीड़-भाड़ वाले इस मार्ग पर कोई भी बाइक सवार बदमाशों को घेरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। रनंजय बाइक लेकर पहुंचे तब तक बदमाश ओवरब्रिज मोड़ से कलमबाग चौक की ओर भाग चुके थे। कुछ स्थानीय दुकानदारों के फोन करने पर नगर थाने के दारोगा धीरज कुमार छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे।
Comments
Post a Comment