चेन स्नेचिंग / मोतीझील में भीड़ के बीच बाइकर्स गैंग के लुटेरों ने महिला के गले से झपट ली चेन

पुनीता सड़क पार कर रही थी तभी बदमाशों ने उसके गले से चेन झपट लिया।मुजफ्फरपुर.  मोतीझील में बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया। दोपहर में बीच बाजार में एक महिला के गले से चेन झपट ली। पुलिस इस घटना की छानबीन में सीसीटीवी खंगाल ही रही थी कि शाम में ओवरब्रिज पर नगर निगम कर्मचारी की पत्नी का मोबाइल झपट लिया। ढाई घंटे के अंदर दो वारदात को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस बाइक चेकिंग के लिए सक्रिय हुई।

सड़क पार करते समय बदमाशों ने झपट लिया चेन
वैशाली के सराय इलाके के रनंजय कुमार बाइक से पत्नी व बेटे के साथ मोतीझील में खरीदारी के लिए आए थे। दोपहर करीब 3:30 बजे खरीदारी कर रनंजय पार्किंग से बाइक लाने चले गए। पत्नी पुनीता सिंह बेटे के साथ सड़क पार करने लगी। एक दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से झपट्टा मारा और पुनीता के गले से चेन झपट ली। 

पुनीता सड़क पर झटके से गिर पड़ी। फिर भी शोर मचाया, लेकिन भीड़-भाड़ वाले इस मार्ग पर कोई भी बाइक सवार बदमाशों को घेरने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। रनंजय बाइक लेकर पहुंचे तब तक बदमाश ओवरब्रिज मोड़ से कलमबाग चौक की ओर भाग चुके थे। कुछ स्थानीय दुकानदारों के फोन करने पर नगर थाने के दारोगा धीरज कुमार छानबीन के लिए मौके पर पहुंचे। 


Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला