सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को दिया आदेश- सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं का हो विश्लेषण, डीएम-एसपी रखें नजर

सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को दिया आदेश- सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं का हो विश्लेषण, डीएम-एसपी रखें नजर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में पुलिस थानों के बीच अब सीमा विवाद नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह किसी भी मामले में फरियादी को वापस नहीं भेजेगी. पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी और जिस थाना क्षेत्र की घटना है उस थाने को केस ट्रांसफर कर देगी.  एफआईआर नहीं करने वाले थानेदारों पर कार्रवाई होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह राज्य  में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं का विश्लेषण करें. आखिर क्या कारण है कि  जिन स्थानों पर पहले तनाव की घटनाएं घटित होती थीं वहां काफी कमी  आयी.

नयी जगहों पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि जो  संवेदनशील इलाके हैं, उन पर विशेष तौर पर निगरानी बनाये रखने की जरूरत है.  ऐसी जगहों का डीएम और एसपी विजिट कर शांति समिति के लोगों के साथ संवाद  करें. दशहरा और मुहर्रम का त्योहार करीब है. इसको देखते हुए अभी से ही  क्षेत्रीय अधिकारियों को संवेदनशील किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा कि भूमि विवादों को खत्म करने के लिए प्रत्येक शनिवार को सीओ और एसएचओ संयुक्त बैठक कर क्षेत्र के भूमि विवाद निबटायेंगे. यदि कोई जटिल मामला है तो जिला स्तर के पदाधिकारियों को इससे अवगत करायेंगे.उन्होंने मुख्य सचिव, प्रधान सचिव गृह और डीजीपी को सभी जिलाधिकारियों से इस दिशा में संवाद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक घटनाओं का  त्वरित ट्रायल कराकर दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में तेजी से काम करने की आवश्यकता है. इससे कोई समझौता नहीं होगा. चाहे वह कोई भी क्यों न हो.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला