मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह से की मुलाकात, सीट शेयरिंग और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा

दिल्ली में अमित शाह और नीतीश कुमार की हुई मुलाकात(फाइल फोटो)पटना/दिल्ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग और बिहार के राजनीतिक हालात पर शाह से चर्चा हुई है। प्रशांत किशोर के जदयू में शामिल होने के बाद नीतीश की पहली बार अमित शाह से मुलाकात हुई है। रविवार को पटना में हुई कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश ने कहा था कि सीट को लेकर भाजपा के साथ सम्मानजनक समझौता हो गया है।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा
रविवार को जदयू कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संकेत दिए थे। इसके लिए उन्होंने भाजपा और लोजपा नेताओं से लिस्ट मांगी है। इस मुद्दे पर भी अमित शाह से चर्चा की बात सामने आ रही है। बता दें कि नीतीश इलाज के लिए 3 दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं। वे रुटीन चेकअप के लिए एम्स में भर्ती थे

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला