बिहार कैबिनेट ने संविदा पर बहाल कर्मियों के लिए गठित कमेटी की अनुशंसाओं को मंजूरी दी

बिहार कैबिनेट ने संविदा पर बहाल कर्मियों के लिए गठित कमेटी की अनुशंसाओं को मंजूरी दीपटना : बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने संविदा पर बहाल कर्मियों के लिए गठित कमेटी की अनुशंसाओं को गुरुवार को मंजूरी प्रदान कर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा के संबंध में पूर्व मुख्य सचिव अशोक चौधरी की अध्यक्षता में गठित उच्चस्तरीय समिति द्वारा राज्य सरकार को समर्पित प्रतिवेदन को मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा आज स्वीकृति प्रदान कर दिए जाने के बाद विभागीय संकल्प निर्गत किया जायेगा. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला