पटना : आंगनबाड़ी केंद्र और आशा के सहयोग से चलेगा राष्ट्रीय पोषण अभियान

पटना : आंगनबाड़ी केंद्र और आशा के सहयोग से चलेगा राष्ट्रीय पोषण अभियानराज्य में शनिवार से राष्ट्रीय पोषण महीने की हुई शुरुआत, 1.14 लाख आंगनबाड़ी केंद्र व 86000 आशा होंगी शामिल
पटना : राज्य के 1.14 लाख आंगनबाड़ी केंद्र और 86000 से अधिक आशा के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण अभियान का संचालन किया जायेगा. इसकी शुरुआत शनिवार से की गयी. इसे लेकर केंद्रीय बाल व महिला विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार के कई विभागों के साथ सामूहिक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान गुणवत्तापूर्ण गतिविधियां आयोजित करने का निर्देश जारी किया. 
 
इस वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में राज्य सरकार के कई विभाग शामिल हुए. इसमें समाज कल्याण सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, जीविका, ग्रामीण विकास और नगर विकास विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहे. 
 
इस दौरान केंद्रीय बाल व महिला विकास मंत्रालय के सचिव राकेश श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव राजेश कुमार ने अभियान के मकसद के बारे में स्पष्ट जानकारी दी. उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों से कहा कि इस अभियान का मकसद प्रतिवर्ष दो फीसदी की दर से नाटापन, दो फीसदी की दर से कुपोषण, दो फीसदी की दर से दुबलापन और तीन फीसदी की दर से एनीमिया के मरीजों की संख्या में कमी लाना है.
 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला