कार चलाते वक्त चालक को आया मिर्गी का दौरा और फिर...

कार चलाते वक्त चालक को आया मिर्गी का दौरा और फिर...बक्सर : शहर में उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक चलती कार बीच सड़क पर तेज गति से लेफ्ट-राइट घुमने लगा. कार के इस रूप को देख कर सड़क पर भगदड़ की स्थिति बन गयी. कार तेज गति के साथ सड़क पर कई को ठोकर मारते हुए भागती जा रही थी. इस हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. अनियंत्रित कार को कब्जे में लेने को लेकर लोगबाग उसके पीछे दौड़ रहे थे. तब तक कार फिर दो बाइकों को ठोकर मारते हुए एक दुकान में जा घुसा.
यह खौफनाक दृश्य शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी से पंजाब नेशनल बैंक से लेकर सूरज भट्ठी मोड़ तक लोगों ने देखा. कई लोग कार से बचने की फिराक में दौड़ने के क्रम में चोटिल हो गये. वाकया मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे का है. करीब 30 मिनट के बाद लोगों ने कार को अपने कब्जे में लेकर ड्राइविंग सीट से चालक को बाहर निकाल कर उसे पकड़ लिया. लोग कार चालक पर काफी नाराज थे. हालांकि, कार चालक उस वक्त कुछ भी बताने की स्थिति में नही था. मौके पर कार चालक को देखने के लिये काफी भीड़ जुट गयी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला