रिटायर्ड कमिश्नर हत्या केस का खुलासा: पति को पीट रही थी पत्नी, बचाने आए केयर टेकर ने दबाया गला

Image result for deathपटना.  गुरुवार की रात लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी स्वप्ना दास गुप्ता के हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। शनिवार दोपहर को पटना के एसएसपी मनु महाराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि केयर टेकर शोएब ने कमिश्नर की पत्नी की हत्या की थी। 
पति हरेंद्र को पीट रही थी स्वप्ना
मनु महाराज ने बताया कि गिरफ्तार केयर टेकर से हुई पूछताछ और घटना स्थल से मिले साइंटिफिक एविडेंस से पुलिस प्रथम दृष्टया इस नतीजे पर पहुंची है कि कमिश्नर की पत्नी की हत्या केयर टेकर ने की थी। गुरुवार की रात तीज में होने वाले खर्च को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों पहले भी झगड़ते थे। पति हरेंद्र प्रसाद की चीख सुन बाहर सोफा सेट कर रहा केयर टेकर शोएब घर के अंदर गया था। शोएब ने देखा कि हरेंद्र जमीन पर पड़े हैं। उनका सिर फट गया था और पत्नी स्वप्ना दास उन्हें पीट रही थी। इसी पिटाई के चलते हरेंद्र की मौत हुई।

शोएब ने दबा दिया स्वप्ना का गला
शोएब ने हरेंद्र को बचाने की कोशिश की तो स्वप्ना ने उस पर हमला कर दिया। शोएब और स्वप्ना के बीच हाथापाई हुई। इसी दौरान शोएब ने स्वप्ना का गला दबाया और जमीन पर गिरा दिया। स्वप्ना के दिल में पेस मेकर लगा था। जमीन पर गिरते ही उसकी भी मौत हो गई। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला