हत्या / चुनावी रंजिश में मुखिया पति को गोलियों से भूना, थाने पर पथराव-तोड़फोड़

थाना में घुसकर पथराव
हत्या से उपेंद्र सिंह के समर्थक आक्रोशित हो उठे और मीरगंज थाना में घुसकर पथराव करने लगे। सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया। डीएम और एसपी पहुंचे। मुखिया समर्थकों और पुलिस के बीच नोंक झोक भी हुई।
हत्या से उपेंद्र सिंह के समर्थक आक्रोशित हो उठे और मीरगंज थाना में घुसकर पथराव करने लगे। सड़क पर आगजनी कर यातायात को बाधित कर दिया। डीएम और एसपी पहुंचे। मुखिया समर्थकों और पुलिस के बीच नोंक झोक भी हुई।
मटिहानी नैन की मुखिया नीलम देवी के पति उपेन्द्र सिंह बाइक से संजय कुमार राम के साथ मीरगंज जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें मीरगंज थाना से महज 1 किमी की दूरी पर घेर लिया और सामने से गोली मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
Comments
Post a Comment