जदयू महासचिव ने किया ट्वीट, कहा- करोड़ों हिंदुओं के हित में राम मंदिर का निर्माण हो ट्वीट

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मापटना.  जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा ने पूरी साफगोई से कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिए। वर्मा ने अपनी भावना को व्यक्त करने के लिए दो ट्वीट भी किए हैं।  उन्होंने कहा कि मैं मंदिर से विरोध करने वालों से आग्रह करता हूं कि उनको इससे सहमत होना चाहिए।


राम मंदिर का निर्माण राष्ट्रीय हित के साथ-साथ देश के लाखों-करोड़ों हिंदुओं के भी हित में है। मेरा मानना है कि इस मामले का सुप्रीम कोर्ट के फैसले या आपसी बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए। लेकिन एक बात तय है कि अयोध्या में मंदिर हर हाल में बनना चाहिए।  

उनके अनुसार, अयोध्या में हमें विवादों से बाहर निकलने की जरूरत है। यह सही है कि मंदिर का निर्माण जबरदस्ती नहीं होना चाहिए। आम सहमति से मंदिर का निर्माण होता है तो जदयू उसका स्वागत करेगा। वर्मा ने कहा कि मैं हिंदू हूं। एक हिंदू होने के नाते मेरी यही इच्छा है कि मंदिर बना चाहिए।

रामलला अयोध्या के हैं तो मंदिर कहीं और थोड़े ही बनेगा। मंदिर तो वहीं बनेगा। भगवान राम दुनिया के सबसे पुराने धर्मों में से एक के सबसे सम्मानित देवताओं में से है। फिर अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बनाया जाना चाहिए? वहां मंदिर का निर्माण देश की संस्कृति और शिष्टाचार के उच्चतम मूल्यों के महत्व के बारे में याद दिलाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला