शराब पीकर बेसुध पड़ा रहा स्टेशन मास्टर, ग्रीन सिग्नल के इंतजार में डेढ़ घंटे तक फंसी रहीं ट्रेनें

शराब पीते स्टेशन मास्टर।मुजफ्फरपुर. समस्तीपुर रेल मार्ग के सीहो स्टेशन के स्टेशन मास्टर राकेश कुमार ने गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत होकर पहले हंगामा किया। उसके बाद स्टेशन कक्ष में ही होश खो बैठा। ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने से रात 10:30 बजे से समस्तीपुर रूट पर कई जगहों पर ट्रेनें रुकी रहीं। ढोली स्टेशन पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस देर रात तक रुकी रही जबकि, सिलौत में मुंबई से दरभंगा जाने वाली पवन एक्सप्रेस खड़ी रही।

डीआरएम सक्रिए हुए, तब पकड़ा आरोपी

  1. रेल परिचालन बेपटरी हुआ तो देर रात रेल महकमे की नींद खुली। उसके बाद सोनपुर के डीआरएम और कंट्रोल को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद रेलवे के अधिकारी आरोपित स्टेशन मास्टर को पकड़ने के लिए सक्रिय हुए। रात 12 बजे आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रेल परिचालन सुचारू कराया गया। आरोपित स्टेशन मास्टर की ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए वीडियो भी गुरुवार रात वायरल हो गया।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला