शर्म करो, कोई काम समय से नहीं होता है : डीआरएम
गया : मुगलसराय मुख्यालय के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज सक्सेना ने रविवार को गया जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जंक्शन पर चल रहे पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लिया. पितृपक्ष मेला को लेकर चल रहे कार्यों को देख डीआरएम ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि शर्म करिये, कोई काम समय सीमा के अंदर पूरा नहीं होता है.
15 सितंबर तक रोड की मरम्मत का काम पूरा करने को कहा गया था. लेकिन, आप लोग काम को पूरा नहीं कर सके. आप लोगों की लापरवाही के कारण आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला तक रोड, नाली, एस्केलेटर, ऑटो स्टैंड, लाइट, पंखा सहित अन्य कामों को पूरा करायें. अतिरिक्त मजदूर लगाकर सभी कार्यों को को पूरा करायें. उन्होंने कहा कि अगली बार के निरीक्षण में सभी काम पूरे हो जाने चाहिए.
ठेकेदार पर फाइन करने का दिया निर्देश : गया रेलवे स्टेशन परिसर में बन रहे ऑटो स्टैंड का डीअारएम ने जायजा लिया. इस दौरान पुरानी ईंट को देख भड़क गये. उन्होंने स्थानीय रेलवे अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिया कि संबंधित ठेकेदार पर फाइन करें. अन्यथा उनका ठेका रद्द कर दें. उन्होंने बताया कि घटिया ईंट से ऑटो स्टैंड बनाया जा रहा है.उन्होंने कहा कि अगली बार गलती की, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Comments
Post a Comment