'यंग स्किल्ड इंडिया' करायेगा कोर्स, बीएचयू तीन महीने में बनायेगा आदर्श बहू

'यंग स्किल्ड इंडिया' करायेगा कोर्स, बीएचयू तीन महीने में बनायेगा आदर्श बहूगोपालगंज/वाराणसी : काशी हिंदू  विश्वविद्यालय (बीएचयू) लड़कियों को आदर्श बहू बनने की  ट्रेनिंग देगा. इसके लिए वह तीन माह का कोर्स चलायेगा. परिवार बिखरने की तेजी से बढ़ रही घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से बेटियों को हुनरमंद बनाने के लिए आइआइटी, बीएचयू का मालवीय नव प्रवर्तन केंद्र आगे आया है. 
 
यहां के स्टार्टअप ‘यंग स्किल्ड इंडिया’ के सीइओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि समाज में बढ़ती इसी समस्या को देखते हुए एक निजी संस्थान से मिलकर ‘डाटर्स प्राइड- बेटी मेरा अभिमान’ कोर्स तैयार किया गया है. जो तीन माह का होगा. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो इसकी पढ़ाई 25 दिसंबर मालवीय की जयंती पर शुरू होगी. कोर्स को नि:शुल्क कराने पर अभी मंथन चल रहा है.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला