'यंग स्किल्ड इंडिया' करायेगा कोर्स, बीएचयू तीन महीने में बनायेगा आदर्श बहू

यहां के स्टार्टअप ‘यंग स्किल्ड इंडिया’ के सीइओ नीरज श्रीवास्तव का कहना है कि समाज में बढ़ती इसी समस्या को देखते हुए एक निजी संस्थान से मिलकर ‘डाटर्स प्राइड- बेटी मेरा अभिमान’ कोर्स तैयार किया गया है. जो तीन माह का होगा. सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो इसकी पढ़ाई 25 दिसंबर मालवीय की जयंती पर शुरू होगी. कोर्स को नि:शुल्क कराने पर अभी मंथन चल रहा है.
Comments
Post a Comment