राजद की बैठक से गायब रहे तेजप्रताप, तेजस्वी से मनमुटाव को लेकर सियासी हल्कों में चर्चा तेज

राजद की बैठक से गायब रहे तेजप्रताप, तेजस्वी से मनमुटाव को लेकर सियासी हल्कों में चर्चा तेजपटना : चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की गैर मौजूदगी में मंगलवार को पार्टी की अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर संपन्न हुई. बैठक में राजद के तमाम छोटे-बड़े नेताओं शामिल हुए. लेकिन, बैठक में तेजप्रताप यादव कहीं नहीं दिखे. वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तेजप्रताप के समर्थकों की बहुप्रचारित पदयात्रा को हरी झंडी दिखाने से मना कर दिया. ऐसे में सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि राजद में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालांकि, राजद के नेताओं ने इसको लेकर सफाई देना शुरू कर दिया है, लेकिन सत्ता पक्ष जदयू और भाजपा के नेता इस पर सवाल खड़े कर रहे है और कह रहे है कि ये तो होना ही था. 

तेजप्रताप को नहीं दी गयी तवज्जो

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, राजद नेताओं की मंगलवार को संपन्न हुई इस हाईलेवल बैठक में पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेताओं को बुलाया गया था. लेकिन इस बैठक में लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को कोई तवज्जो नहीं दी गयी. बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि राजद की किसी बैठक में तेजप्रताप यादव कहीं नजर नहीं आये. वो भी तब जब तेजप्रताप उसी कैंपस में थे जहां बैठक हो रही थी. 

बहुप्रचारित पदयात्रा को तेजस्वी ने नहीं, तेज प्रताप ने दिखाई हरी झंडी

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला