स्नातक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों का कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन, फायरिंग

स्नातक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रों का कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन, फायरिंगपटना : मगध विवि के स्नातक तृतीय समेस्टर की परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किये जाने से नाराज सर गणेश दत्त कॉलेज के छात्रों ने राजधानी पटना के आरपीएस मोड़ पर जम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर गया में भी छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए बस में आग लगा दी और जम कर तोड़-फोड़ की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि एक अक्टूबर (सोमवार) से परीक्षा होना है. लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड नहीं आया है. छात्रों का कहना है कि अगर हमलोग इस बार परीक्षा नहीं दे पाते हैं तो, हमारा एक साल बेकार हो जायेगा. वहीं, दूसरी ओर पटना के संत जेवियर कॉलेज में भी आज छात्रों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया है. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला