बेउर जेल में बंद बिंदु सिंह ने ठेकेदारों से कहा- दो लाख दो नहीं तो जिंदा जला देंगे

बिंदु ने सूमो उर्फ सोनू और गौतम समेत 15-20 गुर्गों को कोतवाली थाना इलाके में स्थित पाटलिपुत्र प्रमंडल में भेजा था। उस वक्त दोनों ठेकेदार वहां टेंडर डालने को पहुंचे थे। इसी बीच बिंदु के गुर्गों ने सत्येंद्र और अजीत पर पिस्टल तान दी और कहा कि बिंदु ने रकम मांगी, क्यों नहीं दी? इन गुर्गों ने बिंदु से दोनों ठेकेदारों की बात भी कराई। बिंदु ने धमकाते हुए कहा कि हमको भागलपुर जेल जाना है। दो लाख रुपए दो वरना जान मार देंगे। इसी बीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया।
पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी गुर्गे इनोवा कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार जब्त कर ली। इस बाबत दोनों के बयान पर बिंदु सिंह और उसके गुर्गों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। सत्येंद्र दानापुर में रहते हैं, जबकि उनके पार्टनर अजीत ब्रह्मस्थानी गली राजा बाजार में।
अनहोनी की आशंका से सहमा है पूरा परिवार
Comments
Post a Comment