मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी आशा कार्यकर्ता, कहा-सरकारी कर्मचारी का दर्जा दे सरकार

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी आशा कार्यकर्ताएंपटना. आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को सड़कों पर उतर आई। कार्यकर्ताओं ने रामगुलाम चौक से डीएम ऑफिस तक मार्च निकाला और केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना कि सरकार अगर हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ वोट करेंगे।


सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग: आशा कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार उनकी मानदेय बढ़ाएं और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दें। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमसे बंधुआ मजदूर की तरह काम लिया जाता है और सिर्फ 3 हजार रुपए दिया जाता है। सहायिकाओं का कहना है कि सरकार महिला उत्थान और महिला सशक्तिकरण के लिए कई कार्यक्रम चलाती है, लेकिन हमारे उत्थान के बारे में नहीं सोचती है। अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प: कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। हर जगह पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस भी मौजूद थी। प्रदर्शन के दौरान कई बार पुलिस और आशा कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई।
via bhaskar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला