भाकपा माले की रैली में आई बच्ची का सिर ग्रिल में फंसा, लोगों ने बमुश्किल निकाला बाहर

नीचे झांकने की कोशिश में फंसी: बच्ची चार नंबर प्लेटफॉर्म पर मौजूद सीढ़ी पर चढ़कर नीचे झांकने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसने ग्रिल में सिर घुसा लिया। सिर ग्रिल में घुस तो गया, लेकिन बाहर नहीं निकल रहा था। सिर फंसते ही बच्ची चीखने लगी। आवाज सुन प्लेटफॉर्म पर मौजूद सैकड़ों लोगों की नजर बच्ची पर पड़ी। बच्ची के पिता और मौके पर जुटे अन्य लोग उसे बचाने की कोशिश में जुट गए।
ऐसे बची जान: सिर फंसे होने के चलते बच्ची को पीछे की तरफ खींचकर ग्रिल से निकालना संभव न था। इस दौरान बच्ची दम साथ हुई थी तभी भीड़ से दो युवक आगे आए। उन्हें बच्ची की जान कैसे बचानी है यह पता था। युवक ने बच्ची के शरीर को ग्रिल से पार कराते हुए दूसरी तरफ निकाला और उसकी जान बचा ली। ग्रिल से निकलकर बच्ची ने राहत की सांस ली
Comments
Post a Comment