गांधी घाट और हथीदह में गंगा लाल निशान पार, बिंद टोली में घुसा पानी

जल संसाधन विभाग ने सभी इंजीनियरों को तटबंधों की 24 घंटे निगरानी का निर्देश दिया है। पटना में गंगा गांधी घाट व हथीदह में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यहां 24 घंटे में गंगा का जलस्तर क्रमश: 0.11 और 0.06 मीटर बढ़ा है। सोमवार को गांधी घाट का जलस्तर 48.79 मीटर व हथीदह का 41.79 मीटर दर्ज किया गया। यह खतरे के निशान से 0.19 मीटर और 0.03 मीटर ऊपर है। बाढ़ पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार की सुबह 8 बजे गांधी घाट पर जलस्तर बढ़कर 48.90 मीटर और हथीदह में 41.86 मीटर हो जाएगा।
बिंद टोली के लोगों का नया ठिकाना बना बांध
Comments
Post a Comment