खेत में गिरा था बिजली का तार, दो किसान की मौत

घटना के बाद आक्रोशित परिजन
चंडी. थाना क्षेत्र के रैठा गांव के घेरा खंधा में शुक्रवार को खेत मे खाद डालने के दौरान दो किसानों की करंट से मौत हो गई। खेत में पहले से नंगा बिजली तार गिरा था, जिसे किसान नहीं देख सकें और उसके संपर्क में आकर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण खंधा की ओर भागें।


मृतक शंकर कुमार और रामबली पासवान हैं। गांव में दो लोगों की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति खासा आक्रोश देखा जा रहा है। शंकर कुमार अपने खेत में खाद डाल रहे थे। जबकि, रामबली अपने खेत को देखकर लौट रहे थे।

उसी दौरान दोनों नंगे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए। किसान शंकर कुमार घर से खाली पेट खेत में खाद डालने निकले थे। काफी देर तक नहीं लौटने पर आंगनबाड़ी सेविका पत्नी सुलेखा देवी को चिंता होने लगी। पत्नी का फोन भी पति रिसीव नहीं कर रहे थे। महिला ने एक ग्रामीण को पति को देखने के लिए भेज दिया। वहां दो किसानों का शव पड़ा था

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला