पटना : पार्षद बोले, झाड़ू-बेलचा तक नहीं, कमिश्नर बोले भाड़े पर लो, सड़क पर कचरा कतई मंजूर नहीं

महीनों से कूड़ा प्वाइंट पर कचरा बिखरा पड़ा है, जिसकी बदबू दूर-दूर तक फैल रही है. पार्षदों के सवालों के जवाब में नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी को निर्देश दिया कि जितने उपकरणों को भाड़े पर लेना है लें, लेकिन डोर-टू-डोर शुरू करने से पहले अंचल क्षेत्र से शत-प्रतिशत कचरे का उठाव हो जाना चाहिए. इसके साथ ही नगर आयुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए वार्ड स्तर पर आवश्यक मजदूरों की सूची तैयार करें और अतिरिक्त मजदूरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि त्योहार के दौरान शहर साफ-सुथरा रहे.
Comments
Post a Comment