औरंगाबाद : सास की प्रताड़ना से तंग आकर बेटियों को नहर में फेंक मां ने लगायी छलांग, महिला बची, बच्चियां लापता

औरंगाबाद : सास की प्रताड़ना से तंग आकर बेटियों को नहर में फेंक मां ने लगायी छलांग, महिला बची, बच्चियां लापताऔरंगाबाद : सास के ताने से तंग आकर एक 35 वर्षीय महिला ने अपनी दो छोटी बच्चियों के साथ नहर में छलांग लगा दी. महिला को तो बचा लिया गया, लेकिन उनकी दोनों बच्चियों का कोई अता-पता नहीं चल सका है. यह घटना सोमवार की देर शाम की है. महिला रीता देवी ओबरा प्रखंड के एकौना गांव की रहनेवाली बतायी जाती है और वह जोगिंदर सिंह की पत्नी है. 
जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपनी पांच वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी और चार वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के साथ सोमवार की देर  शाम अपने घर से निकल कर दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड स्थित मौलाबाग नहर पुल के पास पहुंची. उसने पहले अपनी दोनों बच्चियों को नहर में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी. वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही महिला को छलांग लगाते देखा, तो शोर मचाया. कुछ लोगों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन दोनों मासूम बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला