औरंगाबाद : सास की प्रताड़ना से तंग आकर बेटियों को नहर में फेंक मां ने लगायी छलांग, महिला बची, बच्चियां लापता

जानकारी के मुताबिक, एक महिला अपनी पांच वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी और चार वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी के साथ सोमवार की देर शाम अपने घर से निकल कर दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड स्थित मौलाबाग नहर पुल के पास पहुंची. उसने पहले अपनी दोनों बच्चियों को नहर में फेंक दिया और उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी. वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे ही महिला को छलांग लगाते देखा, तो शोर मचाया. कुछ लोगों ने महिला को तो बचा लिया, लेकिन दोनों मासूम बच्चियों का कोई पता नहीं चल सका.
Comments
Post a Comment