भारत बंद : कोसी व पूर्व बिहार में बंद का व्यापक असर, डेढ़ सौ कराेड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित

- सुपौल में मिला-जुला असर रहा.
- जमुई जिले में व्यापक असर दिखा. शहर की दुकानें बंद रहीं.
- लखीसराय में सड़क मार्ग पर नौ घंटे तक वाहनों का परिचालन ठप रहा.
- मुंगेर के रतनपुर स्टेशन पर मालदा इंटरसिटी व मसूदन स्टेशन पर ट्रेन रोके जाने के कारण करीब छह घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा.
- बांका शहर में गांधी चौक व शास्त्री चौक को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर दिया. एसपी के वाहन को भी रोक दिया गया. तब एसपी ने भी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. 14 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
- बांका-असरगंज मार्ग को शंभुगंज में भी जाम कर दिया गया.
- भागलपुर में 12 घंटे के बाद रेल परिचालन शुरू हुआ. शहर में घंटाघर व तिलकामांझी चौक पर बंद समर्थक व अन्य लोगों के बीच झड़प भी हुई.
Comments
Post a Comment