वारदात / कोतवाली के पास दिनदहाड़े शहाबुद्दीन के शूटर की हत्या

पटना. राजधानी का सेंट्रल एरिया। दिन-शुक्रवार। समय-2.54 बजे। स्थान-कोतवाली की बाउंड्री से à¤¸à¥œà¤• पर पड़ा तबरेज उर्फ तब्बू का शव। (इनसेट) फाइल फोटो।सटी चाय दुकान। जिंदगी बेखौफ चल रही है। हम चाय दुकान पर खड़े थे। तभी लगा जैसे टायर फटा। पीछे मुड़े तो खौफनाक मंजर देख सिहर गए। बस 7-8 मीटर की दूरी पर गैस एजेंसी के सामने खड़ी गाड़ी के पास गोली लगते ही एक व्यक्ति मुंह के बल गिर गया।


फिर शूटर पास पहुंचा आैर सीने के बगल में तीन आैर गोलियां दाग दीं। वह तड़पने लगा। एक अन्य अपराधी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। अफरातफरी मच गई। हमने शोर मचाया। बचाओ...पकड़ो...। इसी बीच हथियार चमकाते हुए शूटर तेजी से बाइक के पीछे बैठ गया।

बाइक सिन्हा लाइब्रेरी रोड की तरफ मुड़ गई। हमने पीछा किया तो पीछे बैठे शूटर ने देखा। हमारे कदम ठिठके। ड्राइव कर रहे अपराधी का चेहरा हेलमेट से ढंका था, जबकि चेकदार शर्ट पहने शूटर का सिर खुला था। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले तेजी से अपराधियों की बाइक नजरों से ओझल हो गई।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला