बक्सर: में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, भाई को भेजे वीडियो में बोली- मुझे केरोसिन छिड़ककर जलाया

symbolic imageबक्सर.  राजपुर थाना क्षेत्र के बघेलवा गांव में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई। एक नव विवाहिता को ससुराल वालों ने आठ सितंबर को जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की। हालांकि वह तत्काल मरी नहीं, पर इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। जब विवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया जा रहा था, उसने उसी हालत में अपना एक वीडियो बनाकर सोमवार को अपने भाई को भेज दिया था।

वीडियो में महिला ने अपने ससुराल वालों के द्वारा केरोसिन छिड़ककर उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया। उसने कहा कि दहेज के लिए पिछले कई दिनों से खाना नहीं दिया जा रहा था, कमरे में बंद कर पीटा जा रहा था। ससुराल वाले सोने की अंगूठी, चेन व सवा लाख रुपये मांग रहे थे

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला