कमिश्नर दंपती की हत्या में परिचित का ही हाथ, छीनाझपटी के बाद दबाया गला

Investigation of the murder of the commissioner coupleपटना. बुद्धा कॉलोनी में गुरुवार की रात लघु सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कमिश्नर हरेंद्र प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी स्वप्ना की हत्या के मामले में पुलिस अपराधियों के नजदीक पहुंच गई है। संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन  अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों की रिपोर्ट को लेकर पुलिस की जांच अटकी हुई है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तादाद दो या दो से ज्यादा थी। 
इन्हें दंपती पहचानता था। वे गए। किसी बात को लेकर विवाद हुआ। कमिश्नर से किसी दस्तावेज या पैसे की छीनाझपटी हुई। वहां बालू गिरा था। फूल का गमला टूट गया था।
 अपराधियों ने पहले हरेंद्र की आंख के पास किसी चीज से मारा। वे गिरे। उनका गला पहले दबाया गया, फिर पास में मौजूद उनकी पत्नी का भी गला घोंट दिया गया। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की भी कोशिश की गई। मौके से पुलिस को चूड़ी, दोनों का चश्मा आदि मिला। एफएसएल टीम ने हिरासत में लिए करीब आठ संदिग्धों का फिंगर प्रिंट लिया। पुलिस ने इस मामले में केयर टेकर शोएब, शोएब की पत्नी गुलशन, एक और दाई गीता, चालक बहादुर समेत कई किराएदारों को हिरासत में लेकर गर्दनीबाग थाने में सुबह से रात तक  पूछताछ की। इनमें कई बार-बार बयान बदल रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा दिया। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली बेटी गेली देर रात पटना पहुंच गई। दोनों  बेटे भी आ गए हैं। एक बेटा कंकड़बाग में रहते हैं। शनिवार को दंपती का दाह-संस्कार कर दिया जाएगा। 


Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला