आंध्रप्रदेश की मछली में केमिकल, बिहार में कल से बिक्री पर रोक

फार्मेलिन वाली मछली खाने वालों में कैंसर की आशंका को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। आंध्र से बिहार आने वाली मछलियों को कोलकाता और सीएफआरआई कोचीन की लैब में जांच कराई गई। जांच में अधिकांश मछलियों में फार्मेलिन पाया गया है। राज्य में प्रतिवर्ष 6.42 लाख टन मछली की खपत है, जबकि 2017-18 में उत्पादन 5.87 लाख टन था
Comments
Post a Comment