​फुलवारीशरीफ में दुकानदार की चाकू घोंप कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार




murder in fulwarishareefफुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव-खलीलपुरा मोड़ पर शनिवार को बदमाशों ने बाइक सवार युवक को चाकू घोंप कर मार डाला। घटना फुलवारीशरीफ डीएसपी कार्यालय और फुलवारीशरीफ थाने से चंद कदम दूर घटी। काफी देर तक खून से लथपथ तड़पते युवक को किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। बाद में पुलिस उसे अस्पताल ले गई, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने छापेमारी कर छोटू पासवान के घर से खून सना चाकू बरामद कर लिया। वहीं घटनास्थल पर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में छोटू पासवान के बेटे सन्नी पासवान को हत्‍या के बाद खून सना चाकू हाथ में लिए देखा गया है।
पुलिस ने सन्नी पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की शिनाख्त यूपी के बलिया निवासी ललित यादव के 25 वर्षीय पुत्र गोलू यादव के रूप में हुई। वह अपने साले भूपेंद्र यादव के साथ बिड़ला कॉलोनी में एयरफोर्स से रिटायर्ड सर्जन पीएन सिंह के मकान में किराएदार था और राष्ट्रीयगंज में रेलवे गुमटी के पास लालबाबू यादव के मकान में स्टील की दुकान चलाता था। मृतक के भाई बबलू यादव ने बताया कि  गोलू यादव को किसी ने कॉल करके बुलाया था। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं  थी। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई बबलू और मंझला भाई विपिन भी यहीं रहकर साथ में दुकान चलाते थे।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला