समीक्षा बैठक :लॉ एंड ऑर्डर पर मुख्य सचिव करेंगे डीएम और एसपी से बात

मुख्य सचिव दीपक कुमारपटना.  बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्य सचिव दीपक कुमार मंगलवार को समीक्षा बैठक करने वाले हैं। लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए हो रही इस समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव सभी जिलों के डीआईजी, डीएम और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे। समीक्षा बैठक में गृह प्रधान सचिव, डीजीपी, एडीजी समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

गौरतलब है कि पिछले कुछ माह में बिहार में अपराध की घटनाओं में तेजी आई है। इसके साथ ही कई जगह मॉब लिंचिंग की घटना भी हुई। इसके चलते बिहार सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि समीक्षा बैठक रुटीन बन गई है। सच्चाई तो यह है कि बिहार में बढ़ते अपराध पर अब सरकार का कोई लगाम नहीं रहा। सरकार के पास अपराध रोकने के लिए कोई मैकेनिज्म नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला