कुशवाहा का नीतीश पर हमला, कहा-अपराधियों के मन से निकल गया डर

हाजीपुर में पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजीव श्रीवास्तव की हत्या के बाद मंगलवार को पीड़ित परिवार से यहां मिलने पहुंचे कुशवाहा ने इस घटना की निंदा करते हुए इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल में शामिल आरएलएसपी के अध्यक्ष ने कहा, 'बिहार में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं शासन, प्रशासन के लिए चुनौती जैसी हैं। राज्य में अपराधियों के मन से शासन के प्रति भय निकल गया है। ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री को भी संज्ञान लेना चाहिए।'
Comments
Post a Comment