प्रेमिका के बुलावे पर मिलने पहुंचा था प्रेमी, निगरानी कर रहा भाई चढ़ा परिजनों के हत्थे और उसके बाद...

वहीं, प्रेमिका के पिता व श्रवण दोनों ने थाना में बताया कि आज लड़कि के साथ बाहर कहीं जाकर शदी रचाने की बात थी. इसी बीच लड़की के घरवाले पहुंचकर श्रवण व सिकंदर को पकड़ लिया. पिटाई के दौरान श्रवण भाग थाना पहुंचकर भाई के पिटाई की सूचना दी. जिसके बाद सिकंदर के बारे में सूचना नहीं मिलने पर लड़की के पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान उसने बताया कि मारपीट के दौरान सिकंदर एक ट्रेन पर सवार होकर लखीसराय की ओर गया है. वहीं, पुलिस द्वारा सिकंदर को बरामद कर लिया गया है. लड़कि के पिता और श्रवण के अनुसार लड़की के चाचा व श्रवण का परिवार वर्दमान में एक ही जगह ईट भठ्ठा पर मजदूरी करते थें.
Comments
Post a Comment