दहेज के लिए पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, चाकू से गोद दिया शरीर

राकेश ने किसी वहशी की तरह पत्नी की हत्या की। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर नंदा ने कहा कि मैंने ऐसी नृशंस हत्या नहीं देखी थी। शव देखकर लग रहा था जैसे पहले ईंट-पत्थर से महिला को पीटा गया। उसके चेहरे को ईंट के कूंच दिया गया, जिससे सभी दांत टूट गए और एक आंख बाहर निकल गया। महिला के पूरे शरीर को ईंट-पत्थर से कूंचा गया है। उसके शरीर को चाकू से भी गोदा गया है। शव पर जख्म के अनगिनत निशान थे। शरीर को कोई हिस्सा ऐसा न था जहां चोट न पहुंचाई गई हो।
Comments
Post a Comment