किताब रखकर छात्रों ने दिया एग्जाम केंद्राधीक्षक ने कहा- झगड़ा कौन मोल ले

टेबल के नीचे किताब रख परीक्षा देती छात्रा।भागलपुर.  टीएमबीयू के बहुद्देशीय प्रशाल में चल रही लॉ की तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को छात्रों ने नकल की हदें पार कर दीं। छात्रों ने केन्द्राधीक्षक और वीक्षक के सामने किताब रखकर नकल की, लेकिन किसी ने नहीं रोका। 

नकल का आलम यह था कि कुछ छात्र मोबाइल फोन पर खींची गई किताब के पन्नों की फोटो देखकर भी उत्तर लिखते रहे। कुछ छात्र तो फोन पर बात कर उत्तर पूछते और लिखते रहे। चिट-पुर्जे तो जहां-तहां फेंके मिले ही। जब इस बारे में केन्द्राधीक्षक डॉ. संजय कुमार झा से पूछा गया तो उनका जवाब जड़ कर देने वाला था। उन्होंने कहा कि जब छात्र इसी पर उतारू हैं तो क्या किया जाए। लंबे समय से छात्र जमे हुए हैं। इनसे कौन झगड़ा मोल ले।

बताया गया कि छात्रों ने कुछ महीने पूर्व हुई परीक्षा के दौरान तत्कालीन केंद्राधीक्षक को फेंकने का प्रयास किया था। इसके चलते अब इन छात्रों से विवि के अधिकारी पंगा लेने से परहेज कर रहे हैं। 

एक दिन पहले भी छात्रों ने की थी नकल
25 सितंबर से बहुद्देशीय प्रशाल में शुरू हुई लॉ की परीक्षा में लगातार छात्र नकल कर रहे हैं लेकिन केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक अनजान बनकर बस किसी तरह ड्यूटी निभाने में जुटे हैं। 25 सितंबर को एक पुर्जा किसी छात्र ने फेंका था जबकि बुधवार को ऐसे कई चिट-पुर्जे भी छात्रों ने बाहर फेंका, लेकिन न कोई देखने वाला था न छात्रों को पकड़ने वाला।

दो साल से लॉ की परीक्षा नकल के लिए रही है बदनाम
लॉ की परीक्षा बीते दो साल में बहिष्कार, हंगामे और नकल के लिए बदनाम रही है। प्रतिकुलपति प्रो. रामयतन प्रसाद बुधवार को पीबीएस कॉलेज बांका में चल रही स्नातक पार्ट टू की परीक्षा का औचक निरीक्षण करने गए थे। एक छात्र को पकड़ा और उसकी कॉपी छीन ली। लेकिन लॉ की परीक्षा पर नजर रखना भी आवश्यक है। मंगलवार को भी छात्रों ने पुर्जा फेंका था। केंद्राधीक्षक डॉ. संजय झा इससे बेखबर बने रहे।




via bhaskar

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला