वाट्सएप पर पहले ही आउट हो गया था पेपर, दुबारा परीक्षा की मांग, आईजीआईएमएस में नर्सों की बहाली में धांधली
रिजल्ट से नाखुश छात्रों का दावा है कि संस्थान प्रशासन की ओर से चिह्नित उम्मीदवारों का चयन कर रिजल्ट जारी किया गया है. इधर परीक्षा में धांधली के आरोप के बाद कई सामाजिक संगठन भी मैदान में कूद गये हैं और दुबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
पटना की तीन जगहों पर सेंटर बनाये गये थे : स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर आईजीआईएमएस में 123 पदों पर स्टाफ नर्स की बहाली करने का निर्णय लिया गया. 15 जुलाई को पटना की तीन जगहों पर सेंटर बनाये गये थे. तीनों जगह पर हजारों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.
Comments
Post a Comment