वाट्सएप पर पहले ही आउट हो गया था पेपर, दुबारा परीक्षा की मांग, आईजीआईएमएस में नर्सों की बहाली में धांधली

Image result for paper outपटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए आयोजित स्टाफ नर्स परीक्षा का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया. रिजल्ट देखने के बाद छात्रों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा से परीक्षा की मांग की है. उनका कहना है कि परीक्षा से 10 घंटे पहले ही वाट्सएप पर पेपर आउट कर दिया गया.
 
रिजल्ट से नाखुश छात्रों का दावा है कि संस्थान प्रशासन की ओर से चिह्नित उम्मीदवारों का चयन कर रिजल्ट जारी किया गया है. इधर परीक्षा में धांधली के आरोप के बाद कई सामाजिक संगठन भी मैदान में कूद गये हैं और दुबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं.
 
पटना की तीन जगहों पर सेंटर बनाये गये थे : स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर आईजीआईएमएस में 123 पदों पर स्टाफ नर्स की बहाली करने का निर्णय लिया गया. 15 जुलाई को पटना की तीन जगहों पर सेंटर बनाये गये थे. तीनों जगह पर हजारों छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला