फुलवारीशरीफ की दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के गर्भपात के लिए दी जा रही है दवा

पटना.  फुलवारीशरीफ स्थित न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा का Phulavisharif's student given medicine for abortionगर्भपात कराने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएमसीएच में उसे गर्भपात के लिए दवा दी जा रही है। चूंकि उसकी उम्र कम है, इसलिए डॉक्टर दवा से धीरे-धीरे गर्भपात करा रहे हैं।

गर्भपात फौरन कराने पर उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता था। डॉक्टरों की टीम ने जांच रिपोर्ट के बाद उसका गर्भपात कराने का फैसला लिया। उसकी मां और अन्य परिजन उसके साथ हैं। डॉक्टरों की टीम बराबर उसका बीपी, हार्ट बीट व अन्य तरह की जांच कर रहे हैं।

दवा तब तक दी जाएगी जब तक पूरी तरह गर्भपात न हो जाएगा। शनिवार को उसे तीन डोज दवा दी गई है। डोज देने के बाद डॉक्टरों की टीम अल्ट्रासाउंड कर यह देखेगी कि पूरी तरह गर्भपात हुआ या नहीं। परिजनों ने भी गर्भपात कराने को कहा था। इसलिए कि बार-बार उसे उल्टी हो रही थी और सुस्त थी। पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. रंजीत जमियार ने शनिवार को बताया कि गर्भपात कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दवा दी जा रही है।

डीएनए टेस्ट के लिए आरोपियों का लिया जा चुका है सैंपल : शुक्रवार को ही पीड़िता के दो माह के भ्रूण के फ्लुइड का सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए लिया गया था, ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य के रूप में यह पता चल जाए कि यह घिनौनी हरकत उसके स्कूल के प्राचार्य राज सिंघानिया की है या स्टाफ अभिषेक की। पुलिस ने जेल में बंद इन दोनों आरोपियों का ब्लड का सैंपल भी डीएनए टेस्ट के लिए लिया था। तीनों का सैंपल पटना एफएसएल भेजा गया है

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला