राजनीति /:असम गण परिषद ने एनडीए से नाता तोड़ लेने की दी चेतावनी

असम गण परिषद के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी।पटना.  असम गण परिषद ने एनडीए से नाता तोड़ लेने की धमकी दी है। शनिवार को असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने 1, अणे मार्ग आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने असम नागरिकता संशोधन विधेयक पर जदयू द्वारा साथ देने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। बाद में राज्य अतिथिशाला में महंत ने कहा कि अगर असम नागरिकता संशोधन विधेयक को पास कराने की कोशिश की गई तो असम गण परिषद एनडीए से नाता तोड़ लेगा।

महंत ने कहा कि नीतीश कुमार पुराने मित्र और बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने हमेशा गलत चीजों का हमेशा विरोध किया है। यही वजह है कि जब नागरिक संशोधन विधेयक का मामला उठा तो जदयू की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में प्रस्ताव पास कर इसका विरोध किया गया।

हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार असम आकर हमारे आंदोलन को गति दें। हमने सीएम को गुवाहाटी आने का न्योता दिया है। असम नागरिकता संशोधन विधेयक की वजह से वहां पर लंबे समय से रह रहे बिहार के लोगों के भविष्य पर भी ग्रहण लग गया है।

मुझे पूरी उम्मीद है कि नीतीश कुमार इस आंदोलन में अंत तक हमारे साथ रहेंगे। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में केशव मोहंता, फणिभूषण चौधरी, वीरेंद्र प्रसाद वैश्य, वृन्दावन गोस्वामी, रमेन्द्र नारायण कलिता और डॉ. कमला कान्त कलिता शामिल थे। इस मौके पर जदयू के एमएलसी संजय गांधी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला