पटना : CM नीतीश के वायरल बुखार पर RJD नेता तेजस्वी ने कसा तंज, JDU ने जताया कड़ा ऐतराज, ...

पटना : CM नीतीश के वायरल बुखार पर RJD नेता तेजस्वी ने कसा तंज, JDU ने जताया कड़ा ऐतराज, ...जानें क्या कहा?पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायरल बुखार होने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए बीमारी का हाल बताने के लिए स्वयं मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की है. मालूम हो कि मुख्यमंत्री को वायरल बुखार होने के कारण ना तो कैबिनेट की बैठक हुई और ना ही शिक्षक दिवस के मौके पर उन्होंने किसी अहम कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं, तेजस्वी यादव के तंज कसने पर जदयू ने कड़ा ऐतराज जताते हुए जवाबी हमला बोला है.
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई में एम करुणानिधि की शोकसभा में शामिल होकर लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 अगस्त से ही वायरल बुखार की चपेट में हैं. पिछले नौ दिनों से उन्होंने सभी तय कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. इस कारण मंगलवार को होनेवाली कैबिनेट की बैठक भी नहीं हुई और ना ही शिक्षक दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री किसी अहम कार्यक्रम में भाग ले सकें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वायरल बुखार होने पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री को बीमारी का हाल बताने के लिए मेडिकल बुलेटिन जारी करना चाहिए. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला