विष्णुपद मंदिर में CM नीतीश ने की पूजा-अर्चना, पितृपक्ष मेला समेत अन्य योजनाओं की कर रहे समीक्षा,

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गया पहुंच कर विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. विष्णुपद मंदिर में मुख्यमंत्री को विष्णु चरण चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर, फल्गु तट पर स्थित देवघाट और सूर्यकुंड का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित जगदेव प्रसाद और दिग्घी तालाब के पास स्थापित पूर्व मंत्री उपेंद्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया.
Comments
Post a Comment