विष्णुपद मंदिर में CM नीतीश ने की पूजा-अर्चना, पितृपक्ष मेला समेत अन्य योजनाओं की कर रहे समीक्षा,

विष्णुपद मंदिर में CM नीतीश ने की पूजा-अर्चना, पितृपक्ष मेला समेत अन्य योजनाओं की कर रहे समीक्षा, देखें वीडियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गया पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. उसके बाद मंदिर परिसर और देवघाट का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने जगदेव प्रसाद और पूर्व मंत्री उपेंद्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही समाहरणालय के सभागार में पितृपक्ष मेले की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान कृषि मंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गया पहुंच कर विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना की. विष्णुपद मंदिर में मुख्यमंत्री को विष्णु चरण चिह्न और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर, फल्गु तट पर स्थित देवघाट और सूर्यकुंड का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थापित जगदेव प्रसाद और दिग्घी तालाब के पास स्थापित पूर्व मंत्री उपेंद्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया. 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला