बिहार की इस कोर्ट ने दिया आदेश- एक्टर सलमान खान पर दर्ज करो FIR

बिहार की इस कोर्ट ने दिया आदेश- एक्टर सलमान खान पर दर्ज करो FIRमुज़फ़्फ़रपुर  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट ने एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है। सलमान के खिलाफ ये आदेश मुजफ्फरपुर पूर्वी के एसडीजीएम ने दिया है जिसके बाद मिठनापुर थाने में केस दर्ज होगा। सलमान खान के साथ ही अन्य कलाकारों पर भी एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है। 
बता दें कि उनके प्रोडक्शऩ हाउस की फिल्म लवरात्रि को लेकर सलमान खान के खिलाफ अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया है, जिसपर आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने ये आदेश दिया। सलमान खान प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म लवरात्रि की टीम पर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि आगामी पांच अक्तूबर को दुर्गा पूजा के समय रिलीज की जाने वाली इस फिल्म का निर्माण नवरात्रि त्योहार का मखौल उड़ाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए एक साजिश के तहत किया गया है। इसके लिए सलमान खान सहित फिल्म के अभिनेता आयुष शर्मा, अभिनेत्री वरीना हुसैन, निर्देशक अभिराज मीनावाला और सहायक कलाकार राम कपूर एवं रोनित राय को आरोपी बनाया है।

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला