JDU का बड़ा बयान- बिहार में CM नीतीश ने अपने काम से बनाई है पहचान

JDU का बड़ा बयान- बिहार में CM नीतीश ने अपने काम से बनाई है पहचानपटना बिहार में लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग और एनडीए के चेहरे के मुद्दे पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि एनडीए में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दो चेहरे हैं। बिहार में नीतीश कुमार ने अपने काम से ही पहचान बनाई है। 
वहीं सीट शेयरिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महीने के अंत तक सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा। वहीं उन्होंने भाजपा की बैठक पर कहा कि सभी दल चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। एेसे में भाजपा की भी तैयारी है। 
इससे पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सीट शेयरिंग को लेकर कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की एकांत में हुई मुलाकात में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई होगी। सीटों को लेकर फैसला 16 सितंबर को जदयू की कार्यकारिणी की बैठक में घोषणा हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि यह बैठक सीएम आवास पर होगी। 

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला