JOBS Alert with Seemanchal News App(BIHAR FIRST LOCAL NEWS APP):भारतीय जीवन बीमा निगम एजेंट LIC बीमा एजेंटों की भर्ती के लिए 17 सितंबर को परीक्षा होगी। आवेदन की अंतिम तिथि- 15 सितंबर 2018
- शैक्षिक योग्यता – 10वीं पास चाहिए।
- आयु सीमा- 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- दो तरह के बीमा एजेंट आरसीए और सीसीए रखे जाएंगे।
- पांच हजार और उससे कम जनसंख्या के क्षेत्र में आरसीए एजेंट होंगे।
- अन्य क्षेत्रों में सीसीए एजेंट होंगे।
- आरसीए एजेंटों को पांच रुपये मानदेय के साथ नियमानुसार कमीशन भी मिलेगा
- सीसीए को छह हजार रुपये मानदेय के साथ नियमानुसार कमीशन भी मिलेगा।
एलआईसी भर्ती 2018

नौकरी स्थान – इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सम्पूर्ण भारत में नियुक्त किया जाएगा।
महत्वपूर्ण निर्देश- आप यह जॉब्स अप्लाई करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी अधिसूचना और विज्ञापन जरूर पढ़ लें।
निवेदन – आप सभी से निवेदन है कि इस जॉब लिंक एलआईसी भर्ती 2018 को अपने दोस्तों को वाट्स एप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी रोजगार के अवसर 2018 पाने में उनकी मदद करें।
Comments
Post a Comment