नियोजित शिक्षक के समान वेतन पर SC में आज फिर होगी सुनवाई

नियोजित शिक्षक के समान वेतन पर SC में आज फिर होगी सुनवाईपटना : बिहार के 3.7 लाख नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन मामले में सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को  एक बार फिर सुनवाई होगी. नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार है. इस मामले पर लगातार कई महीनों से सुनवाई चल रही है. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय मनोहर सप्रे और जस्टिस उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. 

मंगलवार को अटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल समान वेतन पर केंद्र सरकार का पक्ष रखेंगे. इसके बाद शिक्षक संगठनों के वकील कोर्ट में अपनी बात रखेंगे. सुनवाई गुरुवार तक चलने की संभावना है.इस मामले पर लगातार हो रही सुनवाई के बाद कुछ दिनों के लिए रोक लग गयी थी. दरअसल, मामले की सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के दोनों जज किसी अन्य मामले में व्यस्त हो गये थे. इसके बाद 19 सितंबर को सुनवाई की गयी.

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला