100 मीटर दूर पैट्रोलिंग पर थी पुलिस, घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या

मृतक किसान रवींद्र पांडेय (54) खरांटी गांव के रहने वाले थे। अपराधियों ने उनके सिर व कनपटी में दो गाेली मारी । घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक को ओबरा-बारूण रोड के इमलौना गांव के पास से जब्त किया है।
परिजनों की मानें तो पुलिस रात्रि पेट्रोलिंग में थी। वक्त करीब 10 बज रहा था। तभी एक अपाची बाइक पर तीन अपराधी पहुंचे और घर के बाहर सो रहे किसान को एक के बाद एक दो गोली दाग दी। मालूम हो, दो दिन पहले ओबरा के कारा-गम्हरिया राेड में बिचला टांड़ के पास बधार में सो रहे किसानकी अपराधियों ने दो गोली मार कर हत्या कर दी थी। 48 घंटे के भीतर ओबरा में दो अलग-अलग जगहों पर किसानों की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
एक ही अंदाज में की गई दोनों किसानों की हत्या : ओबरा में दो किसानाें की हत्या एक ही अंदाज में अपराधियों ने की। कहीं दोनों हत्या में कोई कनेक्शन तो नहीं। क्योंकि दोनों किसान बाहर सो रहे थे। दोनों को दो-दो गोलियां मारी गईं। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Comments
Post a Comment