बालिका गृह कांड : भागलपुर जेल भेजा गया ब्रजेश ठाकुर, 14 अन्य बेउर शिफ्ट

बालिका गृह कांड के 'मास्टरमाइंड' ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर से हटा कर भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। वह जून से जेल में बंद है।
अन्य 14 आरोपियों को बेउर जेल (पटना) भेजा गया है। इनमें विकास कुमार, रवि कुमार रौशन (सीपीओ), मीनू देवी (गृह माता), मंजू देवी (परामर्शी), इंदू कुमारी, चंदा, नेहा, हेमा, चंदा देवी (गृह माता), समाज कल्याण विभाग की सहायक निदेशक रोजी रानी व अन्य हैं।
जेल आईजी ने कहा कि प्रशासनिक आधार पर तबादला किया गया है। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है। बीते अगस्त में छापेमारी के समय ब्रजेश बिना उचित कारण के जेल अस्पताल में भर्ती मिला था। उसके पास से मिली पर्ची में दर्जनों लोगों के नाम व मोबाइल नंबर लिखे थे
Comments
Post a Comment