16 हजार लीटर जब्त शराब पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, मलबे को जमीन में गाड़ा

बुलडोजर चढ़ा कर भरी शराब की बोतल, पाउच को तोड़ा गया। इसके बाद मलवे को जमीन में गड्ढा कर गाड़ दिया गया। सोमवार को भी नवगछिया पुलिस जिला के अलग-अलग थानों में जब्त शराब को सबौर ब्लॉक कैंपस में नष्ट किया जाएगा। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि शराब से जुड़े जिन केसों की जांच पूरी हो चुकी है, उन्हीं केसों के शराब को आदेश लेकर नष्ट किया गया है।
जीरोमाइल और बरारी इलाके में मार्च और अगस्त माह में ट्रकों से जब्त किये गए शराब को भी नष्ट किया गया। दोनों थाने की पुलिस ने करीब 800 कार्टन विदेशी शराब ट्रकों से जब्त किया था। भागलपुर रेल पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा भी पिछले छह माह के भीतर जितनी भी शराब की खेप पकड़ी गई थी, उन्हें आदेश लेकर नष्ट किया गया।
ये शराब बहाई
- देसी- 4 हजार 188.45 लीटर
- विदेशी- 10 हजार 974.23
- मसालेदार- 640.01 लीटर
- महुआ- 22.572 लीटर
- बियर- 62.60 लीटर
Comments
Post a Comment