आज से बसों का किराया 20 से 30% बढ़ा, ऑटो यूनियन ने कहा-हम भी भाड़ा बढ़ाएंगे

सिंबोलिक इमेजपटना. विभिन्न ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने बस के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। किराए में यह बढ़ोतरी सोमवार से लागू हो जाएंगी। बस किराए में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। पिछले दिनों परिवहन विभाग की ओर से कहा गया था कि 2014 के बाद से किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है, इसलिए बढ़ती महंगाई के कारण किराए में संशोधन किया जा रहा है। वृद्धि की गणना 2014 के किराए पर की जाएगी। किराए में होने वाली इस वृद्धि से आम आदमी की जेब पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।  

रविवार को एक बयान जारी कर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन राज्य कमेटी के महासचिव राजकुमार झा, अध्यक्ष विजयधारी  कुमार, बिहार नगर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव अजय कुमार ने कहा कि पिछले कई वर्षों से परिवहन विभाग की ओर से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

2013-14 में अंतिम बार बढ़ोतरी हुई थी उस समय डीजल 48 रुपए था और अब 80 रुपए हो गया है। इसके साथ ही वाहन बीमा के प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी हुई है। इधर ऑटो किराया में भी वृद्धि की तैयारी है। 6 अक्टूबर को ऑटो यूनियन के प्रतिनिधि डीटीओ से मिलकर 2 से 3 रुपए वृद्धि की मांग रखेंगे।

सभी जिलों के डीटीओ तय करेंगे किराया :

Comments

Popular posts from this blog

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व॰ भोला पासवान शास्त्री का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

विवादों का सुपर 30: अब पुलिस के खिलाफ ईंट से ईंट बजाएंगे आनंद! जानिए मामला